पढ़े और विचार करें, फिर अपनी वोट जरुर डालें. अपनी वोट डालने से पहले अपने भावी विधायक सेवा भावना और विचारधारा के साथ ही उसकी भविष्य की योजनाओं को जानने का प्रयास करें.
निर्भीक-आजाद पंछी: एक अपील उत्तम नगर के मतदाताओं के नाम:
आज जिस तरह से "कैमरा" भ्रष्टाचार को उजागर करने में अपनी भूमिका निभा रहा है. आज पत्रकार कैमरे द्वारा स्टिक ऑपरेशन करके स्वार्थी राजनीतिकों का असली मुखौटा जनता को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. इसे हम "तीसरी आँख" भी कह सकते हैं. उपरोक्त ब्लॉग भी भ्रष्टाचार का भंडाफोड करने के उद्देश्य में एक कोशिश मात्र है. कैमरा-साधारण इंसान को भी हीरो बनता है. देश व समाज की सच्ची तस्वीरों को जनता को दिखता है और मीडिया और फिल्मों की जान है कैमरा.
कृपया हिंदी में लिखने के लिए यहाँ लिखे.
आईये! हम अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में टिप्पणी लिखकर भारत माता की शान बढ़ाये.अगर आपको हिंदी में विचार/टिप्पणी/लेख लिखने में परेशानी हो रही हो. तब नीचे दिए बॉक्स में रोमन लिपि में लिखकर स्पेस दें. फिर आपका वो शब्द हिंदी में बदल जाएगा. उदाहरण के तौर पर-tirthnkar mahavir लिखें और स्पेस दें आपका यह शब्द "तीर्थंकर महावीर" में बदल जायेगा. कृपया "कैमरा-तीसरी आँख" ब्लॉग पर विचार/टिप्पणी/लेख हिंदी में ही लिखें.
शनिवार, 30 नवंबर 2013
निर्भीक-आजाद पंछी: एक अपील उत्तम नगर के मतदाताओं के नाम
पढ़े और विचार करें, फिर अपनी वोट जरुर डालें. अपनी वोट डालने से पहले अपने भावी विधायक सेवा भावना और विचारधारा के साथ ही उसकी भविष्य की योजनाओं को जानने का प्रयास करें.
निर्भीक-आजाद पंछी: एक अपील उत्तम नगर के मतदाताओं के नाम:
निर्भीक-आजाद पंछी: एक अपील उत्तम नगर के मतदाताओं के नाम:
सोमवार, 6 मई 2013
आम आदमी पार्टी का टिकट हेतु आवेदन पत्र
पाठकों, मैंने "आम आदमी पार्टी" का उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के तहत अपना
निम्नलिखित फार्म भरकर भेजा है और उसके साथ अपना कवरिंग पत्र भेजा है.
जिसमें मेरी संक्षिप्त विचारधारा के साथ थोडा सा जीवन परिचय देने का प्रयास
किया है. आमने-सामने बैठने पर और उसकी विचारधारा से अवगत हुआ जा सकता है.
लेकिन पत्र के माध्यम से अपनी विचारधारा से अवगत करवाने का प्रयास किया है.
अब आप ही इस लिंक पर पढकर(यहाँ क्लिक करें) बताए कि आम आदमी पार्टी के संयोजक श्री अरविन्द केजरीवाल
तक अपनी विचारधारा कितने सही तरीके से पहुँचाने में कितना कामयाब हुआ हूँ
या नहीं.यहाँ पर भरे हुए फार्म के सभी पेज डालने का मात्र उद्देश्य इतना है कि अन्य व्यक्ति भी जानकारी प्राप्त करें. अपना फार्म भरे और व्यवस्था बदलने के लिए अच्छे व्यक्ति आगे आये.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)